मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। शराब कांड में गिरफ्तार आरोपित मोतीपुर के भवानी डीह गांव निवासी बालेंद्र राय की पुलिस हिरासत में मौत मामले की न्यायिक जांच न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) पीयूष रंजन करेंगे। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मामले की न्यायिक जांच कराने का अनुरोध किया था। इस पर सीजेएम ने न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। विदित हो कि, शराब मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने 18 जून को मोतीपुर के भवानी डीह गांव के बालेंद्र राय को गिरफ्तार किया था। 19 जून को उसे विशेष कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया। विशेष कोर्ट में पेश करने से पहले ही कचहरी परिसर में उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएम के आदेश पर ...