नई दिल्ली, अगस्त 1 -- एक तरफ बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। तो वहीं कुछ कंपनियों के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी में एक कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khaitan) है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। कंपनी का शेयर बीएसई में 2774.65 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 2941.40 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। रेडिको खेतान का यह 52 वीक हाई है। आज लगातार चौथा कारोबारी दिन था जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बता दें, इस शराब बनाने वाली कंपनी के शेयरों में मुकुल अग्रवाल ने भी निवेश किया है। एक साल में रेडिको खेतान के शेयरों का भाव 67 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 1.55 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह भी पढ़ें- भारी बिकवाली के बीच 1...