लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, संवाददाता शराब कंपनी की सब डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने 14 लाख रुपए ऐंठ लिए। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने शराब कंपनी के निदेशकों और मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना सेक्टर-एम निवासी रतीश कुमार सचदेवा के मुताबिक पुणे स्थित एम्बीशनविन बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विश्वनाथ विश्वकर्मा, अश्वनी कुमार और सुरेंद्र कुमार ने लखनऊ में सब डीलरशिप देने का झांसा दिया। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रशांक तिवारी ने खुद को जिम्मेदार बताते हुए रतीश से 25 लाख रुपये निवेश करने को कहा। रतीश ने बातों में 14 लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा कर दिए। इसके बाद कंपनी ने ईमेल के जरिए भुगतान की रसीद भी भेजी। रुपए देने के बाद भी आरोपियों ने उन्हें डीलरशिप नहीं दी। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सि...