अररिया, अगस्त 31 -- पहले दारू विक्रेता को खदेड़ा फिर पुलिस को घेरकर किया प्रदर्शन मटियारी की घटना, लगाया शराब तस्कर को संरक्षण देने का आरोप फारबिसगंज, निज संवाददाता। मटियारी पंचायत में जहां एक ओर शराब और स्मैक के खिलाफ जीविका दीदी के सहयोग से ग्रामीणों ने मोर्चा संभाल रखा है। वहीं शनिवार को मटियारी वार्ड संख्या दो स्थित नहर पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। पहले तो महिलाओं ने दारू विक्रेताओं को खेत खलियान से खदेड़ कर भगाया और आधा बोरा दारु बरामद किया। फिर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को घेरकर प्रदर्शन किया। इन महिलाओं ने कहा कि सरकार शराब पर प्रतिबंध लगा रखा है। गांव में दारू पीकर लोग मर रहे हंै । पुलिस की भूमिका सकारात्मक नहीं है। महिलाओं ने मौजूद एक पुलिस पर दो दिन पूर्व नजराना लेकर दारू छोड़ने व धमकाने का आरोप लगाया । महि...