बागपत, मार्च 7 -- नई आबकारी नीति के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट के लोकमंच पर शराब की दुकानों की ई-लाटरी निकाली गई। जिसके बाद आवेदकों को शराब और भांग की दुकानें आवंटित की गई। जिले में कुल 164 दुकानों के लिए 2086 लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें सबसे ज्यादा 1538 फार्म देशी शराब के लिए भरे गए थे। प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बड़ा बदलाव किया है। छह वर्ष बाद शत-प्रतिशत दुकानों का आवंटन नए सिरे से ई-लाटरी के माध्यम से किया जा रहा है। इस बार बीयर और अंग्रेजी की दुकानों को खत्म कर कंपोजिट दुकान का नाम दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार के अनुसार जिले में 14 से 28 फरवरी तक ई-लाटरी में शामिल होने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हुई है। इसमें जिले में रिकार्ड आवेदन आए हैं। जिले में कुल 2098 लोगों ने पंजीकरण कर...