प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 16 -- रामपुर बावली। लालगंज थाना क्षेत्र के कटरा दुग्धा जलेसरगंज में स्थित कंपोजिट शराब की दुकान पर लवाना भवानीगंज निवासी अशोक कुमार सेल्समैन है। पुलिस को दी गई तहरीर में उसने आरोप लगाया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे तीन लोग आए और उधार शराब मांगने लगे। इनकार करने पर वे बाद में लाठी डंडा लेकर आए और उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...