ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 15 -- ग्रेटर नोएड वेस्ट के सैनी सुनपुरा गांव के समीप शराब के ठेके के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। सेल्समैन का आरोप है कि शराब की बोतल उधार नहीं देने पर कई राउंड फायरिंग की गई। सेल्समैन ने पुलिस से घटना की शिकायत की। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सैनी सुनपुरा गांव के समीप एक शराब ठेके के सेल्समैन रिंकू ने पुलिस से शिकायत की है। रिंकू ने बताया कि सोमवार की शाम एक युवक ठेके पर पहुंचा और उधार शराब की बोतल मांगने लगा। उधार देने से मना करने पर आरोपी ने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद ठेके के बाहर दनादन कई राउंड फायरिंग की गई। इस बीच ठेके पर मौजूद ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने इधर-उधर छिपकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि पूर्व में भी आरोपी एक सेल्समैन को धमकी दे चुके हैं। इसके चलते सेल्समैन नौकरी छोड़कर चला गया। ...