पूर्णिया, मार्च 2 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के लखना पंचायत अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय मजगामा के हेडमास्टर सूर्यनंदन सिंह को शराब पीने की जुर्म में शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में डीपीओ सह कसबा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार अमन ने बताया कि हेडमास्टर को सस्पेंड करने को लेकर गुरूवार को ही विभागीय कार्रवाई के लिए डीईओं को जांच रिर्पोट सौंपी गई थी। जांच रिर्पोट के आधार पर डीईओ कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेड़मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। बताते चले कि बीते मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों के शिकायत पर कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सरदार, कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी एवं जलालगढ़ पुलिस मजगामा पहुंच शराब के नशे में धुत विद्यालय हेडमास्टर को गिरफ्तार किया था। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बा...