पीलीभीत, जून 18 -- गांव हारुनगला में शराब की नशे में दरवाजे पर गाली देने का विरोध करने पर ग्रामीण को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हारु नगला निवासी प्रेमपाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है। इसमें बताया कि गांव का रामसनेही उसके दरवाजे पर शराब के नशे में गालियां दे रहा था। गालियां देने का विरोध किया तभी उसने बांका से हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रामसनेही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...