मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- क्षेत्र के गांव में विवाद कर रहे पति-पत्नी को अलग करने को पड़ोसी ने 112 पर फोन कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर युवक ने पुलिस पर सरिया से हमला कर पीआरवी दरोगा को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव बैरमपुर निवासी योगेन्द्र अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, तभी एक पड़ोसी ने 112 पर फोन कर जानकारी दी, कुछ ही देर में पीआरवी पर तैनात संजीव शर्मा पहुंच गये, आरोपी के घर का पता कर वहां पर पहुंचे। पहुंचते ही आरोपी योगेश उर्फ माटू ने दरोगा संजीव शर्मा की वर्दी पकड़ कर बटन तोड़ डाले व खींचातानी करने लगा, जब आरोपी को काबू करने का प्रयास किया, तब योगेन्द्र का भाई रामफल, मां प्रेमवती ,भतीजा दीपू आ गये और सभी ने मारपीट शुरू कर दी। योगेन्द्र ने लोहे की सरिया से सिर पर हमला किया लेकिन हाथ से सिर पर वार रोक ...