संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में बीते 23 नवंबर की रात में बारात जा रहे एक युवक पर नशे में धुत युवकों ने हमला कर दिया। मारपीट के दौरान युवक की लगभग 8 ग्राम की सोने की चैन गिरकर खो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा बुजुर्ग निवासी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि वह साथी सत्यम मिश्र के साथ बाइक से अपने मित्र की बारात में जा रहे थे। रात करीब 10 बजे जैसे ही वे तुलसीपुर क्षेत्र में पहुंचे। वहीं के चार युवक शराब के नशे में धुत होकर उनसे उलझ गए। देखते ही देखते महेन्द्र पुत्र शंकर, रामराज पुत्र भान, जगरनाथ पुत्र बुद्धिराम और गुड्डू पुत्र अज्ञात ने हमला बोल दिया। आरोप लगाया कि हमलावरों ने ...