मुरादाबाद, अगस्त 6 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंदिर से कीर्तन में शामिल होकर लौट रही महिला पार्षद और उनके पति के साथ दो शराबी युवकों ने मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के आदर्श कालोनी निवासी राधा पार्षद हैं। राधा ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार शाम करीब 4:35 बजे वह अपने पति हरदीप के साथ काली मंदिर पर कीर्तन में शामिल होने के बाद घर लौट रहीं थी। आरोप लगाया कि रास्ते में आकाश उर्फ बादल और शनि शराब पी रहे थे। उन दोनों को उनसे रास्ते से हटकर बैठने को कहा, तो दोनों गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट कर दी। आरोपी में से एक ने पुलिस में होने का रौब झाड़ना शुरू कर दिया,बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ...