हापुड़, दिसम्बर 29 -- हापुड़ संवाददाता। बुलंदशहर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने रविवार रात को जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि शराबी युवकों ने बीच सड़क पर बाइक खड़ी करके लोगों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोप है कि आरोपी युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ जमकर अभद्रता कर हाथापाई की। इस हंगामें के दौरान करीब आधा घंटा तक बुलंदशहर रोड पर जाम लगा रहा। पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को हिरासत लेकर अन्य फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात को कुछ युवक बुलंदशहर रोड पर बर्गर खाने आए थे। इस दौरान उनका वहां खड़े दूसरे युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर दोनों ही पक्ष झगड...