औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र के रतनखाप गांव में नशे की लत से परेशान एक मां ने अपने ही बेटे अहमद शाह को जेल भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी अहमद शाह लंबे समय से गांजा, सुलेशन, शराब और ताड़ी के नशे में गाली-गलौज और हंगामा करता था। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि आरोपी की मां ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी कि उसका बेटा अक्सर घर में मारपीट करता है और परिवार के साथ दुर्व्यवहार करता है। मंगलवार की शाम वह नशे की हालत में घर आया और अभद्र व्यवहार करने लगा। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर अहमद शाह को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...