मुंगेर, जुलाई 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शराबबंदी के बावजूद लोग शराब का ना सिर्फ सेवन कर रहे हैं बल्कि शराब के नशे में जमकर उत्पात भी मचा रहे हैं। जिसका उदाहरण बुधवार को देखने को मिला। जहां इलाज कराने पहुंचे शराबी के उत्पात से इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत मरीज व सुरक्षा गार्ड परेशान रहे। दरअसल शराब के नशे में धुत्त होकर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा सूर्यगढ़ा निवासी 28 वर्षीय कारू कुमार ने बुधवार दोपहर करबला के समीप साइकिल सवार 50 वर्षीय भोला यादव को धक्का मार दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कारू कुमार व संदलपुर निवासी भोला यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर में गंभीर चोट के बावजूद शराब के नशे में कारू इलाज के दौरान उत्पात मचाता रहा। इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान शराबी दूसरे बेड पर बेसुध पड़ी महिला मरीज के बेड पर ...