छपरा, अगस्त 24 -- सोनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के राहर दियारा गांव में शराब के नशे में धुत पुत्र ने अपने ही पिता पर लोहे के रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित रामाशंकर राय (65 वर्ष), पिता बिन्दा राम ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठे थे। इस दौरान उनका पुत्र धनंजय कुमार राय नशे की हालत में पहुंचा और पैसे की मांग करने लगा। मना करने पर गाली-गलौज करने लगा और फिर अचानक लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया। बचाव के दौरान वृद्ध के हाथ की उंगली चोटिल हो गई, जबकि अन्य प्रहार से उनकी बायीं जांघ व दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई। हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बीच-बचाव कर किसी तरह वृद्ध की जान बचाई। परिजन घायल को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। साइकिल यात्रा निकालने को ल...