बलिया, जुलाई 17 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। शराबी पिता की करतूत से तंग आकर भाई-बहन ने बुधवार की रात में जहर खा लिया। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां इलाज के बाद ठीक होने पर दोनों को घर ला दिया गया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव निवासी वीरेन्द्र राम के पुत्र 20 वर्षीय विशाल और बेटी 16 वर्षीय मुस्कान ने बुधवार की रात को जहर खा लिया। बताया जाता है कि वीरेन्द्र रोजाना ही शराब पीकर घर में आता और बच्चों के साथ मारपीट करता था। बच्चों ने कई बार उन्हें ऐसा करने से रोका और समझाया-बुझाया लेकिन पिता के व्यवहार में बदलाव नहीं आया। बुधवार की रात को भी शराब पीकर घर आने के बाद झगड़ा करने लगा। इससे तंग आकर विशाल और मुस्कान ने जहर खा लिया। परिवार के अन...