गया, नवम्बर 14 -- गया जी जिले के आमस में एक शराबी पिता ने अपने ही ढाई वर्षीय मासूम बेटे को पटक कर मार डाला। यह हृदयविदारक घटना गंगटी गांव की है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया। मासूम के मामा पवन कुमार ने बताया कि उनकी बहन की शादी करीब सात साल पहले रामपुर पंचायत के नवगढ़ गांव के चलीतर यादव के पुत्र नकुल यादव से हुई है। नकुल यादव शराब के नशे में अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता है। शराबी पति के प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बहन अपने मायके गंगटी गांव में रह रही है। उसने बताया कि गुरुवार की रात नकुल यादव शराब के नशे में ससुराल गंगटी पहुंचा। यहां पहुंचते ही उसने पत्नी से झगड़ा शुरू कर दिया और घर चलने के लिए कहने लगा। पत्नी ने कहा कि उसके पिता (मृतक के नाना) के आने के बाद ही वह ससुराल नवगढ़ जाएगी। इसके बाद शराबी नकुल घर से बा...