मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- मिर्जापुर। शराब के नशे में धुत पिता ने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसकी जानकारी होने पर मां ने शराबी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस आरोपी पिता के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का अपने पति से काफी दिनों से विवाद चल रहा है। महिला का आरोप है कि बीते 23 अक्तूबर की रात उसका पति शराब पीकर घर पहुंचा और अपनी अवयस्क बेटी के साथ अशोभनीय हरकत करने लगा। जब पत्नी को पति के हरकत की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगी, जिससे आक्रोशित पति ने पत्नी और बेटी की जमकर पिटाई कर दी। पत्नी का आरोप है कि पिता बेटी का गला दबाकर मारना चाहता था। किसी तरह उसकी जान बचाकर घ...