बरेली, अक्टूबर 16 -- पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद बच्ची को लेकर लौटा युवक नवाबगंज, संवाददाता। एक शराबी पिता ने अपनी तीन दिन की बेटी को एक नि: संतान दंपति के हाथ बेंच दिया। जिसकी खबर बच्ची की मां को हुई तो उसने इसका विरोध किया और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को वापस उसकी मां के हवाले कर दिया। पिता को ऐसा न करने की हिदायत दी। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मजदूर अपने परिवार के साथ रहता है। वह शराब का लती है। उसके दो पुत्रियां हैं। तीन दिन पहले उसकी पत्नी ने एक और बेटी को जन्म दिया। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उसने हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के हाथ नवजात का सौदा कर दिया। गुरुवार को उसने नि: संतान दंपति से रुपये लेने के बाद तीन दिन की बेटी को उसे सौंप दिया। ...