लखीसराय, जून 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार में पूर्ण शराब बंदी में अन्य के साथ महिला प्रताड़ना को मुख्य कारण बताया गया था। हालांकि नियमित अंतराल पर शराबी पति, पुत्र व अन्य परिजन के द्वारा शराब पीकर महिला को प्रताड़ित करने का मामला व परेशान महिला के द्वारा इस सब को गिरफ्तार करने का मामला सामने आते रहता है। ताजा मामला गुरुवार को शराबी पति के प्रताड़ना से परेशान महिला के बेटी समेत जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का आया है। जिन्हें सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। पीड़ित में महिला की स्थिति अधिक गंभीर बताई जा रही है। पहचान शहर के पुरानी बाजार संतर मुहल्ला वार्ड संख्या 13 बायपास निवासी मंटू पासवान की 30 वर्षीय पत्नी जानकी देवी एवं नौ वर्षीय पुत्री डोली कुमारी के रूप में हुई ...