मोतिहारी, जनवरी 5 -- पीपराकोठी। थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव की एक महिला ने अपने शराबी पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ प्रताड़ना, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता सीमा देवी ने पति माधव पासवान, सास उमरावती देवी, देवर अर्जुन पासवान, झुनझुन पासवान, सोनेलाल पासवान , ननद माधुरी देवी समेत कुल छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसका पति दिन-रात शराब के नशे में धुत रहता है और आए दिन उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करता है। जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की तथा उसके कपड़े, जेवर आदि छीन लिए। इतना ही नहीं, चाकू मारने की धमकी देकर उसे घर से निकाल दिया गया। महिला ने बताया कि वह फिलहाल तुरकौलिया में किराए के मकान में रहक...