सिमडेगा, दिसम्बर 22 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित रामजडी गांव में एक शराबी पति ने लाठी डंडे से पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। बताया गया कि रविवार की शाम गांव निवासी लालु बड़ाईक का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी लक्ष्मी बड़ाईक से झगड़ा हो गया था। झगड़े के क्रम में आवेश में आकर लालू बडाईक ने लाठी डंडे से अपनी पत्नी की जोरदार पिटाई कर दी। जिसके कारण घटनास्थल पर ही लक्ष्मी की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतका के परिजन को दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुलसी बडाईक ने कोलेबिरा पुलिस को घटना की सुचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतला भेज दिया। इधर पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी पति को भी गिरफ...