गया, अप्रैल 22 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के बगोदर गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को खंती से मारकर जख्मी कर दिया। पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बगोदर गांव की रहने वाली पीड़ित महिला बबिता देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति अरविंद कुमार सोमवार की शाम में शराब के नशे में धुत होकर घर आया। वह घर आते ही उसके साथ गाली गलौज करने लगा। गाली देने से जब वह मना की तो शराबी पति उसके साथ मारपीट करने लगा। उसने खंती से मारकर उसका हाथ जख्मी कर दिया। साथ ही पूरे शरीर चोटिल हो गया। पीड़िता ने बताया कि मारपीट से जब उसका मन नहीं भरा तो घर में आग लगा दिया। आग लगने से घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। उसने पति पर बराबर शराब के नशा में घर आकर उसके मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाई है। उसने कहा कि उसका पति घर का खर...