फिरोजाबाद, जुलाई 16 -- शहर की एक युवती की शादी मैनपुरी के भोगांव में हुई। पति शराबी है और उसके साथ मारपीट करता है। मारपीट कर कहता है कि मायके से शराब के लिए रुपये लेकर आए। पत्नी ने मना कर दिया तो उसकी पिटाई और घर से निकाल दिया। पति एक अन्य महिला से संबंध रखता है और उससे शादी करना चाहता है। पत्नी से तलाक के लिए खुद ही याचिका दायर कर रखी है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। थाना उत्तर में पूनम वर्मा निवासी लोहिया नगर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी 14 साल पहले कुलदीप वर्मा पुत्र रामौतार निवासी छोटा बाजार भोगांव मैनपुरी के साथ हुई थी। दो बच्चे भी हैं। पति शराब पीने का आदी है। शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट करता है। पूनम को पागल घोषित करना चाहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...