बरेली, अगस्त 1 -- फरीदपुर/भुता, संवाददाता। भुता के मगरासा गांव में पति ने गर्भवती पत्नी को लाठी डंडों से पीट कर मार डाला। हत्या के बाद आरोपी पति महिला का शव घर में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्योलड़िया मरगापुर के पूरनलाल ने बेटी सुमन (24 ) का विवाह भुता के मगरासा गांव के सोमपाल से किया था। सोमपाल शराब का आदी था। पत्नी सुमन शराब पीने का विरोध करती थी। विरोध करने पर सोमपाल अक्सर पत्नी से मारपीट कर रहा था। सुमन छह महीने की गर्भवती थी। एक महीने पहले भी सोमपाल ने पत्नी को बेहरमी से पीटा। भाई रूद्रपाल बचाने आया तो उसका भी हाथ तोड़ दिया। रुद्रपाल अपने भाई सोमपाल से अलग रहता है। गुरुवार की सुबह चार बजे सोमपाल ने पत्नी सु...