बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला कसाईवाड़ा में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में खाने के विवाद में पत्नी को बुरी तरह पीटा और उसके सिर में चाकू से वार कर घायल कर दिया। पीड़िता पत्नी ने आरोपी पति पर अपने एक पुत्र और पुत्री को पूर्व में जान से मार देने का भी आरोप लगाया है। आरोप है कि अब पति उसकी और उसकी एक अन्य पुत्री की हत्या करना चाहता है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला कसाईवाड़ा पुल के नीचे रहने वाली पीड़िता अर्शी पत्नी इरफान उर्फ मोहन ने तहरीर देकर बताया कि उसका पति शराब के नशे में उसका उत्पीड़न करता है। बीते दिन वह घर में नमाज पढ़ रही थी। उसी दौरान पति शराब के नशे में पहुंचा और उससे खाना मांगा। खाना लेकर आने पर उससे अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। उससे गाली-गलौच करते हुए सिर में चाकू से...