बदायूं, अप्रैल 19 -- यूपी के बदायूं में पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा तोड़ते हुए एक महिला अपने समधी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। शुक्रवार को हुई इस घटना के महज एक दिन बाद ही इस कहानी में नया मोड़ आ गया। समधी के साथ भागी महिला शनिवार को कोतवाली पहुंच गई। महिला ने पुलिस को समधी संग भागने के पीछे की हकीकत बयां कर दी। महिला ने पति पर मारपीट और बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा पति ने न सिर्फ कई बार मारपीट की, बल्कि समाज में उसकी छवि भी खराब कर दी। अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती और अपने मुंह बोले भाई के पास रहकर शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहती है। दातागंज कोतवाली पहुंची महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2000 में हुई थी। उसका आरोप है कि पति शराब का आदी है और अक्सर जब मन होता है, तो मारपीट कर घर से निकाल देता है। महिला के अनुसार, मायके से जो गहने शादी म...