एटा, जून 24 -- गांव अडापुरा में आए दिन शराबी पति की पिटाई करने से परेशान होकर महिला ने फांसी लगा ली। पड़ोसियों ने महिला को नीचे उतारा और मायकेवालों को सूचना दी। घटना के बाद पति भाग गया। मायकेवालों ने महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पिता के अनुसार आए दिन पति मारपीट भी करता और गलत आरोप लगाता है। कस्बा सकीट निवासी दिनेश चन्द्र ने बताया कि कुछ साल पहले बेटी बेबी की शादी इन्द्रवीर निवासी अडापुरा पिलुआ के साथ की थी। बताया कि दामाद शराब पीने का आदी है और आए दिन शराब पीकर बेटी की पिटाई करता है। सोमवार को भी पति ने पिटाई कर दी। इसके बाद बेटी ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उन्हें जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद वह पहुंचे और बेटी को मेडिकल कॉलेज...