भदोही, नवम्बर 29 -- सुरियावां। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति को शराब पीना इतना महंगा पड़ा की मामला सुरियावां थाने पहुंच गया। शनिवार की सुबह पुलिस ने दोनों को समझाकर शांत करा दिया। पति ने दोबारा शराब का सेवन कर घर न आने का भरोसा दिया। इसे लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे। एक महिला ने थाने में शिकायत किया कि उसके पति प्रत्येक दिन शराब का सेवन कर घर पहुंचते हैं। शराब के नशे में धुत्त होकर गाली देने के साथ ही पड़ोसियों से भी विवाद करने लगते हैं। ऐसे में आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन हो जा रही है। इससे आजिज आकर पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी। हालांकि पुलिस ने दोनों को समझाकर वापस लौटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...