बुलंदशहर, जनवरी 15 -- नगर के कृष्णानगर क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने, पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने आदि आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पति द्वारा लोगों से ठगी की जाती है। उसे एवं बच्चों को घर से निकालने की साजिश रची जा रही है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला कृष्णानगर क्षेत्र निवासी पीड़िता विवाहिता ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उसका पति शराब पीने का आदी है। आरोप है कि वह दिन में 'फर्जी अधिवक्ता' और रात में 'बाबा बालक नाथ' बनकर लोगों से ठगी करता है। आरोपी अपनी लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर उसे और मोहल्ले वालों को डराता है। पीड़िता के अनुसार पति ने उसके कमरे की बिजली-पानी काट रखी है। जब वह मजबूरी में कमरे के बाहर चूल्हा जलाकर खाना बना...