संभल, अक्टूबर 5 -- शनिवार दोपहर लगभग एक बजे शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने बदायूं चुंगी व रेलवे फाटक 35 बी के बीच खड़े होकर जमकर हंगामा पहुंचा। युवक ने पहले बदायूं चुंगी पर दुकानदारों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर हंगामा मचाया। इसके बाद वह कब्रिस्तान रेलवे फाटक 35 पर पहुंच गया। जहां मालगाड़ी गुजरने के लिए फाटक को बंद किया गया था। शराबी युवक फाटक के बीचों-बीच खड़ा होकर हंगामा करने लगा। जिसकी वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान फाटक पर तैनात होमगार्ड और रेलवे कर्मचारी मूक दर्शक बने रहे। ट्रेन को आता देख लोगों ने शराबी को फाटक के बीच से हटाया। ट्रेन गुजरने के बाद फाटक खुला, तो शराबी युवक चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...