बिजनौर, जुलाई 16 -- शराबी व्यक्ति द्वारा रविदास मंदिर में लघुशंका करने का वीडियो वायरल हुआ तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों हंगामा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में एक व्यक्ति नशे में धुत होकर रविदास मंदिर के अंदर पहुंचा और मंदिर परिसर में खड़े होकर लघुशंका करने लगा। वायरल वीडियो नहटौर थानाक्षेत्र के एक गांव का बताया जाता है। वीडियो देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया, उन्होंने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...