शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- क्षेत्र के गांव में एक शराबी ने अपने घर के दरवाजे पर बैठी एक महिला के साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। विरोध करने पर महिला के सिर पर ईंट मारकर उसे लहुलुहान कर दिया। पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। क्षेत्र के गांव कुंभिया माफी निवासी श्याम बिहारी की पत्नी सविता देवी ने थाने में तहरी देकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि, वह गुरुवार की शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। गांव का ही बालिस्टर शराब पीकर उसके दरवाजे पर आया और उसे गाली गलौज करने लगा। जिस पर उसने गाली गलौज का विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी बालिस्टर ने महिला के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। जिससे महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। हो हल्ला मचने पर शराबी बालिस्टर जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने पीड़ित...