झांसी, जुलाई 11 -- झांसी,संवाददाता मण्डल रेलवे के ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन के पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में उस समय हलचल मच गई, जब उन्होंने प्लेटफार्म पर कार को दौड़ते हुए देखा। बुधवार/गुरुवार रात करीब 3 बजे गश्त कर रहे आरपीएफ कर्मियों ने जब प्लेटफार्म पर करीब 200 मीटर अंदर दौड़ रही कार को प्लेटफार्म पर देखा तो तत्काल कार जब्त कर उसके विरुद्ध रेलवे एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की। आरपीएफ की माने तो पत्नी के छोड़कर जाने से परेशान कार सवार शराब के नशे में गाड़ी को प्लेटफार्म पर ले आया। रेलवे स्टेशन के प्लटफार्म ट्रेनों में सवार होने वाले यात्रियों के लिए बनाए गए है, लेकिन ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर रात के समय सफेद रंग की कार को झांसी से आगरा साइड पर दौड़ता देख यात्रियों में खलबली मच गई। ऑन ड्यूटी आरपीएफ एसआई रवि...