बदायूं, जून 5 -- थाना क्षेत्र के गांव भगौतीपुर के रहने वाले रवींद्र ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह शाम को अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान गांव का ही शिवकुमार शराब के नशे में हाथ में दरांती और लोहे की रॉड लेकर आया और गाली-गलौज करने लगा। रवींद्र ने जब उसे गाली देने से मना किया तो वह हमलावर हो गया और दरांती से हमला कर दिया। हमला रवींद्र के चेहरे पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। रवींद्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...