मुंगेर, जुलाई 29 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार में शराबबंदी है। पुलिस-प्रशासन और सत्ता पक्ष के नेताओं का दावा है कि शराबबंदी सफल है। लेकिन लौहनगरी जमालपुर में यह दावा खोखला साबित हो रहा है। शराब की बिक्री में जहां तेजी आ गई है, वहीं पियक्कड़ों की भी भरमार है। राविवार की देर रात्रि में आदर्श थाना क्षेत्र के पंचमुखी बजरंगबली मंदिर निकट दरियापुर चौक पर शराब के नशे में धूत एक युवक ने ना सिर्फ उत्पात मचाया, बल्कि मारपीट की घटना को भी अंजाम देकर कईयों को घायल कर दिया है। इस दौरान दुकानदार व उनके परिजनों ने भी शराबी की खूब धुनाई की। घटना की सूचना मिलते ही आदर्श थाना जमालपुर के एएसआई निरंजन कुमार सादे लिबास में पहुंचे तथा दोनों पक्षों को समझाने बुझाने और मामला शांत करने में जुट गए। इस दौरान पुलिस के साथ कई महिलाओं की भी नोंकझोंक हुई। पुलिस ने शर...