पीलीभीत, दिसम्बर 10 -- पूरनपुर। आरोपी ने शराब के नशे में धुत होकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर गाली गलौज की। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं माना। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका वीडियो भी बना लिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर के रहने वाले सतीश कुमार सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह ने बताया कि गांव का रहने वाला गोदपाल सिंह पुत्र बचान सिंह ने शराब के नशे में उनके घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगा। कई बार समझाने के बाद भी गोदपाल नहीं माना। इस पर सतीश कुमार सिंह ने सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आरोपी गोदपाल को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने आरोपी की हरकत का वीडियो भी बना लिया। सतीश कुमार सिंह ने गोदपाल से अपनी जान माल का खतरा बताते हुए शिकायत की।...