पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- पूरनपुर, संवाददाता। शराब के नशे में ग्रामीण ने पहले तो गांव वालों से अभद्रता की। इसके बाद लाठी से कुत्ते को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी पर गोसेवा जिला प्रमुख ने कुत्ते को बचाया और पशु चिकित्सक को सूचना दी। शराबी के खिलाफ कोतवाली में पशुक्रूरता को लेकर तहरीर दी गई है। गुरुवार रात गोसेवा जिला प्रमुख शिवम भदौरिया गोशाला में सेवा कर रहे थे। तभी सूचना आई कि गांव सुआबोझ में शराब पीकर ग्रामीण कुत्ते को बुरी तरीके से मारा है। जब टीम पहुंची तो कुत्ते के मुंह और नाक से खून बह रहा था। पैर भी टूट गया था। रात में ही डॉक्टर अमरेश को बुलाकर कुत्ते का उपचार कराया गया। सीओ और कोतवाल को घटना की जानकारी दी। मामले को लेकर शिवम भदौरिया ने गांव के ही बहादुर के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...