संभल, अक्टूबर 1 -- लाडम सराय निवासी अरुण अपने तीन वर्षीय बेटे शिवा के साथ सोमवार को बहन के घर सीतापुरी पहुंचे थे। शाम के वक्त नशे में धुत गांव का शहजाद अचानक मासूम शिवा को उठाकर ले गया। परिजनों ने बच्चे को चारों तरफ ढूंढा, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो वो थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण तनाव की स्थिति बन सकती थी, लेकिन पुलिस ने समझदारी से काम लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। मंगलवार को पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसे परिवार को सौंप दिया गया है। परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद जताते हुए राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...