मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर निज संवाददाता। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार की रात करीब 10 बजे एक मरीज को शराब के नशे में बुत एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए। शराबी स्वास्थ्य कर्मी को पकड़कर परिजन वहां मौजूद डॉक्टर रुपेश कुमार से उक्त स्वास्थ्य कर्मी के बारे में पूछताछ करने लगे। इस दरमियान डॉ रुपेश और मरीज के परिजन के बीच अच्छी खासी बहस हो गई। जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस संबंध में अस्पताल उपाध्यक्ष सिविल सर्जन दो रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में अब तक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है, मामले की जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...