कन्नौज, नवम्बर 16 -- फोटो 23- युवक को समझाते टीएसआई आफाक खान कन्नौज। शहर में चल रहे यातायात माह के दौरान एक दिलचस्प मामला सामने आया है। शहर के सरायमीरा बस स्टैंड पर यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों को सबक सिखाने का अनूठा तरीका अपनाया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया से लेकर शहर में हो रही है। हमेशा मुस्तैद रहने वाले टीएसआई आफाक खान रविवार दोपहर करीब 12 बजे वाहनों की नियमित चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने एक तेज रफ्तार बाइक को आते देखा। शक होने पर उन्होंने युवक को रुकवाया। जैसे ही युवक उनके पास पहुंचा, उसके मुंह से शराब की तेज गंध महसूस हुई। तत्पश्चात एसआई ने तुरंत ब्रेथ एनालाइज़र मशीन से जांच की, जिसमें पुष्टि हुई कि युवक ने कानूनी मानक से काफी अधिक शराब पी रखी थी। अक्सर ऐसे मामलों में चालान काटकर वाहन जब्त कर लिया जाता है, मगर एसआई आफा...