एटा, नवम्बर 12 -- गांव कलवरिया में बच्ची ने युवक को शराबी कह दिया। इतनी सी बात पर भड़के युवक ने अपने घरवालों के साथ मिलकर बच्ची के घरवालों पर हमला कर दिया। हमले में अधेड़ की मौत हो गई। अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। थाना जैथरा के गांव कलवरिया निवासी ओमकार (50) पुत्र बाबूराम की छह साल की भांजी कई साल से इनके पास ही रह रही है। मंगलवार रात को गांव का ही एक युवक शराब के नशे में आया। ओमकार की भांजी की पिटाई करने लगा। भांजी ने युवक से शराबी कह दिया। इसके बाद युवक के घरवाले भी आ गए और कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद युवक, उसके घरवालों ने ओमकार, बेटा पुष्पेन्द्र, बेटी, मां पर हमला कर दिया। हमले में चारों लोग घायल हो गए। बेटा पुष्पेन्द्र ने बताया कि रात करीब 12 बजे पिता की अचानक तबियत बिगड़ गई और उनकी मौत...