आजमगढ़, नवम्बर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर रविवार की रात में शराबियों और बारातियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडा से मारपीट हुई और ईंट-पत्थर भी चले। बीच बाजार में संघर्ष होने से अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए रविवार की रात को जा रहे बारातियों की वाहन जब फरिहा चौक पर पहुंची। किसी बात को लेकर बारातियों से एक दुकानदार से कहा सुनी होने लगी। इस बीच बाजार में शराब के नशे में बाजार में मौजूद कुछ लोग बारातियों से भिड़ गए। देखते ही देखते बारातियों और शराबियों के बीच लाठी-डंडा से मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान ईंट-पत्थर भी चले। जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीड...