नई दिल्ली, जुलाई 14 -- तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले से ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपका मन भी विचलित हो जाएगा। यहां एक सरकारी स्कूल में कथित तौर छात्रों को पर इंसानी मल से दूषित पानी से बना खाना परोसा गया है। जानकारी के मुताबिक यहां कुछ शराबियों ने स्कूल के पीने के पानी में मल मिला दिया था, जिसके बाद बच्चों के लिए उसी पानी से खाना तैयार किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक बीते दिनों तीन लोग नशे की हालत में स्कूल परिसर में घुसे और जानबूझकर स्कूल की रसोई में रखे पीने के पानी में मल मिला दिया। तिरुवरुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "घटना की प्रारंभिक जांच चल रही है। हम सुबह से ही इसकी जांच कर रहे हैं।" हालांकि पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी कि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी हुई है या नहीं। यह भी पढ़ें- त...