बागपत, अप्रैल 26 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव में शुक्रवार की दोपहर सेंट्रो कार सवार शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने गांव में तेज रफ्तार कार दौड़ाई। ग्रामीणों के साथ महिलाओं से अभद्रता की। गांव के बाहर पहुंचते ही तेज रफ्तार कार नाले से टकरा गई। जिसके बाद शराबी युवक कार के सीसे तोड़कर बाहर निकले। ग्रामीणों को आता देख वे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर सफेद रंग की सेंट्रो कार सिसाना गांव पहुंची। कार सवार युवक शराब के नशे में धुत्त थे। इसके बाद उन्होंने कार को गांव के मुख्य मार्ग की ओर मोड़ दिया और गली में तेज रफ्तार में कार दौड़ाने लगे। गली से गुजर रहे कई लोग कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। आरोप है कि इस बीच शराबियों ने ग्रामीणों...