आगरा, जनवरी 1 -- मालगोदाम चौराहे पर बने रैन बसेरे में व्यवस्था न होने से शराबियों ने उसे शराब पीने के लिए आश्रय स्थल बना लिया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं। नगर पालिका ने इसका संज्ञान लिया है। रेन बसेरों की निगरानी बढ़ाई गई है। उधर सर्दी से बचाव को जलवाए गए अलाव महज एक से दो घंटे ही जल रहे हैं, वहां लकड़ियों का टोटा पड़ रहा है। धूप निकलने से गलन भरी सर्दी बनी हुई। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की अव्यवस्था न होने से यात्री के साथ साथ आम लोग भी ठिठुर रहे हैं। शहर के लोगों का आरोप है कि पालिका जो अलाव डलवाती है वह शाम को पड़ते हैं। यह अलाव मात्र दो घंटे में ठंडे हो जाते हैं। वहीं पालिका द्वारा शहर में तहसील प्रशासन एवं पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही ...