मेरठ, अक्टूबर 6 -- मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर शराबियों ने एक युवक पर हमला कर उससे लूटपाट की। आरोप है कि शराब के लिए रुपये न देने पर चार युवकों ने खानपुर निवासी रितिक पर चाकू और लोहे की रोड से हमला कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को रितिक अपने दोस्तों अरविंद और सतीश के साथ कताई मिल के पास काम से गया था। इसी दौरान शराब के ठेके के पास चार युवक उनसे भिड़ गए और शराब के लिए रुपये मांगने लगे। रितिक ने रुपये देने से इंकार किया तो उस पर रॉड और चाकू से हमला कर दिया। रितिक से रुपये और मोबाइल छीन लिया। सिर पर ईंट लगने से रितिक खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। साथी उसे लेकर कताई मिल चौकी पहुंचे लेकिन पुलिसकर्मियों ने थाने जाने की सलाह दी। घायल युवक परतापुर थाने पहुंचा, जहां आधे घंटे तक खून बहता ...