पीलीभीत, नवम्बर 22 -- माधोटांडा। उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर के थाना ट्रांजिट कैंप के शिवनगर के रहने वाले एक व्यक्ति 18 नवंबर को अपने परिवार के सहित थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव पुरैना तालुके महाराजपुर अपने मामा के घर जा रहे थे। रमनगरा बाजार के पास गाड़ी रोककर वह बाजार में सामान खरीदने चले गए। उनकी पत्नी और बच्चे गाड़ी में ही बैठे हुए थे। इस दौरान दो लोग शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंच गए और गाड़ी में बैठी उनकी पत्नी से छेड़छाड़ करने लगे। शोर शराबा सुनकर पहुंचे कार स्वामी ने विरोध किया तो दोनों लड़ाई झगड़ा मारपीट करने लगे। पुलिस ने आरोपी अमरजीत निवासी रामनगरा और सोनू निवासी मटैया लालपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...