अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में चाय की दुकान पर बैठे शराबियों ने महिला से अभद्रता कर दी। वह बेटे की दवा लेने दुकान पर जा रही थी। विरोध करने पर मारपीट तक कर डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी महिला मंगलवार की रात घर से बेटे की दवा लेने मेडिकल स्टोर पर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में चाय की दुकान पर बैठे शराबियों ने उसे घेर लिया और अभद्रता कर दी। विरोध करने पर मारपीट तक कर डाली। स्थानीय लोगों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर बालेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा...